संसद का शीतकालीन सत्र तय, एक से 19 दिसम्बर तक चलेगा सत्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:42 PM (IST)

लखनऊ: संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसम्बर से शुरू होगा और 19 दिसम्बर तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

रिजिजू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह रचनात्मक और सार्थक सत्र होगा और हमारे लोकतंत्र को मजबूत कर लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा तथा आपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों का अधिकांश समय बाधित रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static