पर्रिकर की मौजूदगी में हुआ भारतीय सैनिकों का अपमान

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 08:17 PM (IST)

आगरा: एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी भारतीय सैनिंकों के तारीफों के पुल बांधते नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरह बीजेपी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मौजूदगी में भारतीय सेना के जवानों का अपमान होते देखा गया। दरअसल, एक सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जिस मंच पर भाषण दे रहे थे वहां उनके पैरों के नीचे एक सैनिक का पोस्टर लगा था। सैनिक के पोस्टर के ऊपर पर्रिकर खड़े होकर भाषण दे रहे थे जो एक तरह से भारतीय सैनिकों का अपमान है।

इसके साथ तस्वीर में सैनिक को उलटे हाथ से सलूट करते दर्शाया गया जो भारतीय सेना के नियमों के खिलाफ हैं, साथ इस तरह के मामलें से भारतीय सैनिकों के मान सम्मान को भी चोट पहुंचेगी। फिलहाल जब इस मामलें के बारे में बीजेपी नेताओं से बातचीत की गई तो वह रक्षा मंत्री पर किसी भी प्रकार की टिपणी करने से बचते नजर आए, लेकिन अब देखना होगा की आखिर इस मामलें पर क्या कार्यवाही होती हैं या नहीं।