योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी आगामी लोकसभा चुनाव
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 08:33 PM (IST)

अयोध्या: प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने एक बार फिर पार्टी से सिंबल पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगला लोकसभा चुनाव एनडीए के गठबंधन दल के रूप में अपने सिंबल पर लड़ेगी। निषाद समाज के उत्थान और राजनीतिक व सामाजिक आरक्षण के मुद्दे समेत मछुआ कल्याण की विचारधारा के साथ पार्टी का गठन हुआ था। केंद्र और प्रदेश सरकार ने मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। दिल्ली दौरे पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर समाज के लंबित मुद्दो की जानकारी दी गई है। शनिवार को वह देवकाली बाईपास स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब थे।
निषाद पार्टी ने गोरखपुर की धरती से अपना संघर्ष शुरू किया
उन्होंने बताया कि निषाद पार्टी ने गोरखपुर की धरती से अपना संघर्ष शुरू किया था। इसी संघर्ष के बदौलत आज विधानसभा में पार्टी के 11 विधायक हैं। आगामी 16 अगस्त कोब गोरखपुर में पार्टी का 8 वां स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया जाएगा। डॉ निषाद ने बताया कि दिल्ली दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर समेत अन्य से मुलाक़ात कर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को मछुआ समाज के सभी लंबित मुद्दों से अवगत कराया गया है प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में श्रीराम और महाराजा गुहाराज निषाद की गले लगते हुए 52 फ़ीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है।
निषाद पार्टी लोकसभा की 37 सीटों पर लड़ने को तैयार
=दरअसल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बीते दिनों एक ट्वीट करते लिखा है कि "बीजेपी 2019 में जिन सीटों पर हारी थी वो सभी हमें दे दे। हम उन्हें जीतकर देंगे। निषाद पार्टी लोकसभा की 37 सीटों पर लड़ने को तैयार है। हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे" अब इस ट्वीट के कई सियासी माइने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि ट्वीट इस वक्त पर किया गया है जब ओम प्रकाश राजभर को NDA में शामिल करने के बाद राजभर जाति को ST वर्ग में शामिल करने की बात सामने आई है।