यात्रीगण कृपया ध्यान दें... अब इस वक्त पर चलेगी गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 04:49 PM (IST)

गोरखपुरः कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने भी अपने समय-सारणी में बदलाव का फैसला किया है। इस क्रम में अहमदाबाद से गोरखपुर आने वाली ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। रेलवे विभाग के मुताबिक ट्रेनों का नया समय 1 जुलाई 2020 को प्रभावी होगा।
कोरोना स्पेशल ट्रेनों के समय और प्लेटफार्म का किया गया बदलाव 
इंडियन रेलवे के मुताबिक, अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन अब 23.30 यानी रात के साढ़े 11 बजे चलेगी। साथ ही गोरखपुर से दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से खुलने के बाद इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना पर रुकते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।

इसके अलावा हमदाबाद से मुजफ्फरपुर और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया है, जो 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।

इसके साथ ही महाराष्ट्र के बंदर टर्मिनस से गाजीपुर के लिए जाने वाली ट्रेन में भी बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं इंडियन रेलवे ने देश भर में चल रही दरभंगा एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, संपर्क क्रांति, अवध एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, भोपाल मेल, गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और दूरंतो समेत तमाम स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की है। 

 

 

Tamanna Bhardwaj