मुम्बई के ट्रेनों की कंफर्म टिकट के लिए भटक रहे यात्री, मनमानी कीमत वसूल रहे दलाल

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 10:15 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन से मानो देश के हाथ-पांव ही बंध गए थे। इसके बाद अनलॉक में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। इसी बीच एक नई समस्या पैदा हो गई है। दरअसल लखनऊ से मुम्बई की ट्रेनों में वेटिंग 300 पहुंच गई हैं। जिसका फायदा उठाते हुए दलाल सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में ये सीनियर सिटीजन कोटा की प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके मुम्बई के यात्रियों को फर्जी टिकट बांट रहे है।

बता दें कि इससे जहां बीच रास्ते चेकिंग में पकड़े जाने पर यात्रियों को भारी भरकंप जुर्माना भुगतना पड़ रहा है। वहीं लोग कंफर्म टिकट के लिए भटक रहे है। यही वजह है कि ट्रेनों में वेटिंग टिकट आसमान छूने लगे। शर्मनाक बात ये है कि एक तरफ तो लोग परेशान हैं वहीं वेटिंग टिकट का फायदा उठाकर दलाल कंफर्म टिकट मनमानी कीमत पर बेच रहे है। अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में अगले 3 दिनों तक वेटिंग है। इन सब ट्रेनों के कंफर्म टिकट दलाल दोगुने कीमत पर बेच रहे है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static