#IStandWithVikasMishra ट्विटर पर बना ट्रेंड, पासपोर्ट विवाद अधिकारी के सपोर्ट में आए लोग

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 04:31 PM (IST)

लखनऊः पासपोर्ट विवाद में घिरे अधिकारी विकास मिश्रा के सपोर्ट में कई लोग आ गए हैं। ट्विटर पर लोगों ने #IStandWithVikasMishra हैशटैग के साथ अपना समर्थन दर्ज किया है। लोगों ने सुषमा स्वराज और पासपोर्ट अधिकारियों पर बिना कोई जांच किए विकास मिश्रा के खिलाफ इतना सख्त एक्शन लेने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि वो बस अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

बता दें कि, तन्वी सेठ और उनके पति अनस सिद्दीकी ने विकास मिश्रा पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए बताया था कि मिश्रा ने उनसे अपना सरनेम बदलने के लिए कहा। मामले में हंगामा बढ़ने के बाद न सिर्फ तन्वी सेठ को पासपोर्ट दिया गया था बल्कि पासपोर्ट अधिकारी मिश्र का तबादला भी गोरखपुर कर दिया गया था।

वहीं आरोपी अफसर ने भी तन्वी के पते पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि वो नोएडा की रहने वाली थीं तो उन्हें गाजियाबाद में पासपोर्ट अप्लाई करना था, लेकिन वो लखनऊ का पता शो कर पासपोर्ट ले रही थीं। जिसके बाद पासपोर्ट विभाग एक बार फिर से तन्वी के पासपोर्ट का रि-वेरिफिकेशन करने की तैयारी में है। 
 

Deepika Rajput