वाराणसी में दिसंबर में खुलेगा पतंजलि परिधान शोरूम : रामदेव

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 05:22 PM (IST)

वाराणसीः योग गुरु स्वामी रामदेव ने बुनकरों के हुनर को भारत का स्वाभिमान और गौरव बताते हुए कहा कि अगले माह दिसंबर तक‘पतंजलि परिधान’का एक भव्य‘शोरूम’वाराणसी में खोलने की कोशिश है, जहां देश की प्राचीन परंपरा एवं आधुनिक फैशन के संगम वाले पोशाक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

परिधान के विज्ञापन फिल्म की शूटिंग समेत कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने यहां आए रामदेव ने संवाददाताओं से कहा कि पतंजलि परिधान का शोरूम अगले माह दिसंबर तक खोलने के लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें‘आस्था‘,‘संस्कार’एवं‘न्यू फिट’समेत विभिन्न प्रकार के करीब 3500 परिधान उपलब्ध होंगे। यहां स्त्री, पुरूष के अलावा बच्चों के लिए आकर्षक परिधान उपलब्ध होंगे, जिसे पहनकर लोगों को गर्व होगा।   

उन्होंने कहा कि देश का स्वाभीमान, गौरव, सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और बुनकरों के हुनर को संजोते हुए देश का धन, देश में रहे और अपने वेशभूषा पहनकर गर्व महसूस हो, इसी उद्देश्य से यहां शोरूम खोलने का निर्णय लिया गया। योग गुरु रामदेव की मुख्य भूमिका वाली विज्ञापन फिल्म की शूटिंग गंगा नदी के सरस्वती घाट पर हुई।  
 

Ruby