कोरोना पर जीत हासिल करने पर मरीजों ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 05:57 PM (IST)

मेरठः पूरी दुनिया में कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही है। इस कोरोना काल में मेरठ के मेडिकल कॉलेज सहित कई क्वॉरेंटाइन सेंटर की बदहाली के कई वीडियो वायरल हुए। जिनमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खुली, लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसने फिर से स्वास्थ्य विभाग का सिर गर्व से ऊंचा और छाती को चौड़ा कर दिया है। क्योंकि इस वीडियो में कोरोना पर जीत हासिल कर स्वस्थ हो चुके मरीज़ डांस कर अपने घर लौटने की खुशी का इज़हार कर रहे हैं।

मेरठ के मेडिकल कालिज में बने कोविड-19 वार्ड में डांस कर रहे लोग खतरनाक कोरोना से संक्रमित होने पर मेडिकल कालिज मे भर्ती कराए गए थे। अब कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन लोगों को इनके घर भेजा जा रहा है। इसी खुशी के चलते पूर्व में कोरोना पॉज़िटिव आए ये लोग अपने घर जाने की खुशी और कोरोना को हराने पर जमकर डांस कर अपनी खुशी का इज़हार करते नज़र आए।

खास बात ये है कि ये वीडियो कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीज़ के द्वारा अपने मोबाइल से बनाई गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static