मरीजों को जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, तो बीमार पति को कंधे पर उठाया…देखें VIDEO

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 01:26 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तमाम प्रयास कर रहे हों...लेकिन उनके ही विभाग के अधिकारी सरकार के प्रयासों को पलीता लगा रहे हैं...

ये तस्वीरें हैं मुरादाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल की...यहां अक्सर लोग अपने मरीजों को कांधे पर डालकर ले जाते हैं... अस्पताल में तमाम लोगों की ड्यूटी रहती है लेकिन इन मरीजों को न तो कोई स्ट्रेचर बताने वाला है... और न ही इनको ले जाने वाला...सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं...कैसे तीमारदार अपने मरीजों को कांधे पर ले जाने के मजबूर हैं...इन मरीजों को अस्पताल से रिलीज कर दिया गया...मगर, उन्हें अस्पताल से बाहर छोड़ने के लिए स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराई गई...

वहीं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से जिला चिकित्सालय की खूब फजीहत हो रही है...मीडिया कर्मियों ने जब सीएमएस से बात करने की कोशिश की तो.. सीएमएस राजेंद्र कुमार अपने स्वास्थ्य कर्मियों की बचाव करते नजर आए....

Content Writer

Mamta Yadav