स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे, खून की बूंद बूंद को तरस रहे हैं मरीज

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 06:00 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। भले ही प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करोडों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ताजा मामला हमीरपुर जिले का है। जहां मरीजों को ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते मरीजों को कानपुर रेफर कर दिया जाता है।

जानकारी के मुताबिक दीवान शत्रुघन सिंह जिला अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित है। जहां हर समय 25 यूनिट खून सुरक्षित रखा रहता है और हर महीने लोग खून डोनेट भी करते रहते हैं। परन्तु ब्लड बैंक में जमा खून का लाभ इस जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को कम ही मिल पाता है क्योंकि खून की जरूरत वाले मरीजों को कानपूर रेफर कर दिया जाता है।

सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक में 300 यूनिट ब्लड की क्षमता है और हर समय यहां 25 यूनिट ब्लड उपलब्ध रहता है। वहीं मरीजों का कहना है कि खून प्राप्त करने के लिए तमाम दिक्कतें आती हैं तथा पैसा भी देना पड़ता है।