कानपुर ट्रेन हादसा: 7 जगहों पर ट्रैक था फ्रैक्चर फिर भी 100 की स्पीड से दौड़ा दी ट्रेन

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 07:31 AM (IST)

लखनऊ: कानपुर के पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक टीवी चैनल के हाथ लगी रेलवे की गोपनीय रिपोर्ट में यह जिक्र किया गया था कि यह ट्रैक जर्जर था और 7 जगहों से फ्रैक्चर भी था।

7 जगहों से फ्रैक्चर था ट्रैक
अक्तूबर 2016 में भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रैक 7 जगहों से फ्रैक्चर था। इस वजह से 30 किलोमीटर की दूरी तक रेलवे ने कॉशन लगाया हुआ था और ट्रेन की अधिकतम स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की थी। इसके बावजूद किसके निर्देश पर ड्राइवर ने इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रैस को 100 की स्पीड में इस जर्जर ट्रैक पर दौड़ाया, अब यह जांच का विषय है।

हादसे में 150 की मौत,सैंकड़ों घायल
रिपोर्ट के मुताबिक झांसी-कानपुर रूट पर 6 से 22 नवम्बर तक डिस्ट्रेसन वर्क की वजह से कॉशन लगा था और रूट पर अधिकतम स्पीड लिमिट 30 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हादसे के बाद स्पीड लिमिट को 20 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया। इस रूट पर अलग-अलग डेट पर काम चल रहा था जिसकी सूचना पहले से ही दे दी गई थी। गौरतलब है कि भीषण हादसे में 150 के करीब यात्रियों की मौत हुई थी जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें