भ्रष्टाचार पर CM योगी का कड़ा प्रहार, IFS अधिकारी पवन कुमार को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 03:19 PM (IST)

लखनऊः भ्रष्टाचार को लेकर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकारी जमीन के हेरफेर मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पवन कुमार की जगह फिलहाल अभी कोई तैनाती नहीं की गई है।

बता दें कि, पूर्व आईएफएस एके जैन ने पवन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि वन विभाग की करीब 4721 करोड़ रुपये की जमीन के साथ हेरफेर किया गया है। इस संबंध में जैन ने 2017 में आगरा के मुख्य वन संरक्षक रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की थी।

Deepika Rajput