पीसीएस प्री-2018: STF की कड़ी निगरानी में पहली पाली की परीक्षा संपन्न

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 01:36 PM (IST)

प्रयाजराजः उत्तर प्रदेश में रविवार को पीसीएस प्री-2018 की परीक्षा पहली पाली की परीक्षा सपंन्न हो गई है। बता दें कि 29 जिलों में 1382 केंद्रों पर 924 पदों के लिए हो रही परीक्षा में साढ़े 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों को लगाया गया तो वहीं हर केंद्र में सीसीटीवी लगाया गया।

इस बार पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पीसीएस के 831 और एसीएफ के 92 पदों के लिए परीक्षा हो रही है। पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 56 तरह के पद शामिल हैं। दो पालियों में ये परीक्षा होगी। जिसमें से एक पाली की परीक्षा संपन्न हो गई है। 

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए हैं। इन सबके साथ ही जिलों के आलाधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।

Tamanna Bhardwaj