अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर अब्बास खान के घर चला PDA का बुल्डोजर

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 04:06 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश सरकार का ऑपरेशन माफ़िया के तहत प्रयागराज में माफिआयों और हिस्ट्रीशीटरों के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलने का सिलसिला जारी है। आज इसी कड़ी में प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र  इलाके में बाहुबली पूर्व सांसद माफिया अतीक के  सबसे खास और उनके बिजनेस पार्टनर अब्बास खान के मकान पर  पीडीए की कार्यवाही हुई।

बता दें कि इससे पूर्व अब्बास का सिविल लाइन्स में मैक टावर भी सीज किया गया था। खान पर एक दर्जन से अधिक  मुकदमें दर्ज हैं। 2017 में भू-माफिया की लिस्ट में अब्बास का नाम प्रमुख रूप से था। मायावती सरकार में अब्बास पर गैंगस्टर के तहत भी कार्यवाही हुई थी।

इस बाबत पीडीए अधिकारी शत शुक्ला ने बताया कि अब्बास का मकान जो बिना मानचित्र स्वीकृत था उसको गिरा दिया गया है। वहीं विगत माह पूर्व में एडीजे जोन प्रयागराज ने रेड करके अब्बास के घर से तीन वाहनों को जब्त किया  था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static