इन लोगों की बढ़ गई पेंशन! हर माह मिलेंगे 4 हजार रुपये; योगी सरकार का निर्देश

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:19 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के अनुसार, वृद्ध व विपन्न लोक कलाकारों के लिए कल्याण बीमा योजना शुरू की जाएगी। जिसके बाद इन कलाकारों की पेंशन बढ़ा दी जाएगी और इन्हें 2000 से बढ़ाकर 4000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। 

जयवीर सिंह ने दिए निर्देश 
जानकारी के मुताबिक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोक कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण बीमा योजना शुरू की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि वृद्ध कलाकारों की मासिक पेंशन 2000 से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति महीना कर दी जाए। निर्देश में ये भी कहा गया कि रजिस्ट्रेशन से लेकर भुगतान करने तक की सारी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। 

'सारी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए'
जयवीर सिंह ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि किसी भी कलाकरा को काम बांटने से लेकर पेमेंट करने तक की सारी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। पेंशन पाने के योग्य वृद्ध, प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का भी आदेश दिया गया है, जिससे उन्हें संबंधित सूचनाएं मिलें। उन्होंने कहा कि अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया और किसी भी तरह की संलिप्तता पाए जाने पर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static