लोग तो लोग पुलिसकर्मी भी उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां, ताबड़तोड़ हुई कार्रवाई...ठोका 2 लाख रु. का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 03:24 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सिर्फ एक सप्ताह में ही यातायात नियम तोड़ने के हजारों मामले सामने आए है। जिसके चलते उन सभी लोगों पर दो लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद भी लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है, कोई सीट बेल्ट नहीं लगा रहा और कई लोग बिना हेलमेट के ही मेरठ की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानीजनक बात हो यह है कि जिन को नियम सिखाने की जिम्मेवारी दी गई है, वह ही इस पर खरे नहीं उतर रहे है तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है?
PunjabKesari
दरअसल केवल मेरठ से ही एक से नौ नवंबर के बीच यातायात नियम तोड़ने के 3186 मामले सामने आए है। जिनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के 2375 मामले सामने आए है। जिसे एक लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। साथ ही सीट बेल्ट न लगाने वाले 158 कार चालकों पर 21500 जुर्माना लगाया है। वहीं, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने के 17 मामले सामने आए है। साथ ही लोग गलत दिशा में वाहन चला रहे लोगों का भी चालान किया गया हैं। ऐसे में 34 लोगों  पर कार्रवाई करते हुए 26500 जुर्माना लगाया गया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक दोपहिया पर तीन लोगों के द्वारा सवार होकर जानें के मामले में 230 लोगों पर कार्रवाई की गई है। वहीं, मॉडिफाइड साइलेंसर में 11, बिना लाइसेंस के मामले में 233 और बिना बीमा वाहन चलाने वाले 30 मामलों में कार्रवाई की गई है।
PunjabKesari वहीं, मेरठ समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण चरम पर है, लेकिन फिर भी कुछ लोग पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के ही वाहन चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि हर दिन ऐसे दो मामले सामने आ रहे है।
PunjabKesari
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन जब तक नियमों का पालन करने की आदत नहीं बनेगी। तब तक कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।PunjabKesari वहीं, एक तरफ लोगों से भारी जुर्माना लिया जा रहा है, लेकिन इससे सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। जिससे आए दिन कोई ना कोई हादसे का शिकार हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static