UP में स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने को मजबूर है लोग

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 05:46 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने का भले ही ढिंढोरा पीट रही है। परंतु ऐसा धरातल पर कहीं दिखाई नहीं  दे रहा है।  स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराती व्यवस्था का एक ऐसा नजारा उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला जहां पर मरीज एक  झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने को मजबूर है। अब जरा आप ही सोचिए जब उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा का यह हाल है तो गांव का क्या हाल होगा यह बड़ा सावाल है।
 
बता दें कि यह मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के मेवला गोपालगढ़ का बताया जा रहा है। जहां पर लगभग 3000 की आबादी का गांव है जहां पर अभी तक किसी कोरोना टेस्टिंग नहीं हुई। वहीं गांव में मरीज को झोलाछाप डॉक्टर बोतल ड्रिप चढ़ा रहा है। जिसके पास किसी प्रकार का मेडिकल डिप्लोमा नहीं उसके बाद इलाज कर रहा है। कही ना कही सरकार की यह चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था का एक उदाहरण है। बताया जा रहा है कि नीम से ज्यादा ऑक्सिन की थ्योरी अपना कर ड्रिप चढ़ाया जा रहा है।
 

Content Writer

Ramkesh