सरकारी दावे हुए ध्वस्त: वैक्सिनेशन सेंटरों पर नहीं लग रही वैक्सीन, लोगों में आक्रोश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 01:20 PM (IST)

मुरादाबाद: एक तरफ तो सरकार जनता से कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जीत हासिल करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी भी है, जहां वैक्सिनेशन नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद का है। जहां वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है।

सरकार के आदेश पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई कोरोना वैक्सीन लगनी थी, लेकिन मुरादाबाद के वेक्सिनेशन सेंटरों पर वैक्सीन नहीं लग रही है। वैक्सीन की शॉर्टेज के चलते वेक्सिनेशन सेंटरों सुबह से बंद पड़े हुए हैं। मुरादाबाद जनपद के सबसे बड़े वेक्सीनेशन सेंटर जिला अस्पताल पर भी ताला लगा कर नोटिस चस्पा किया गया। ऐसे में वेक्सीन लगवाने वाले लोग सुबह से परेशानी झेल रहे हैं। वहीं घटना से स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा पनप रहा है। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj