उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, अगले 48 घंटों में भी ऐसा ही मौसम रहने की आशंका

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 06:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सूबे के कुछ इलाकों में बारिश तो हुई लेकिन उमस बढऩे के कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मेरठ मण्डल में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इसके अलावा गोरखपुर मण्डल में यह सामान्य से काफी ज्यादा रहा।

हालांकि झांसी, बरेली, मुरादाबाद तथा आगरा मण्डलों में यह सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया। इस अवधि में इटावा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान मुरादाबाद, झांसी, आगरा और मेरठ मण्डलों में रात के तापमान में भी खासी वृद्धि दर्ज की गयी। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पडऩे का अनुमान है। ऐसा मौसम अगले 48 घंटों तक जारी रह सकता है। 

Tamanna Bhardwaj