ATM कार्ड से धोखाधड़ी करने पर लोगों ने युवक को जमकर पीटा

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 10:53 AM (IST)

हाथरस: यूपी के हाथरस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। दरअसल यूनियन बैंक में एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि युवक के साथ मौजूद अन्य 2 लोग फरार हो गए, लेकिन गुस्साए लोगों ने पकड़े गए युवक को ही पीटना शुरु कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक आगरा में तैनात सिपाही जयप्रकाश एटीएम बैंक से पैसों की निकासी कर रहे थे। इसी दौरान 3 युवक आए और सिपाही से एटीएम कार्ड बदल लिया। अपना एटीएम कार्ड न होने पर सिपाही ने उनसे कार्ड के बारे में पूछा तो उसका कार्ड फेंककर तीनों युवक भागने लगे। जिसके बाद सिपाही ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से भाग रहे युवक को पकड़ लिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पलिस को दी, लेकिन कॉल करने के बावजूद भी एक घंटे तक कोई नहीं आया। इस दौरान लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा। युवक को पीटते-पीटते लोग कोतवाली की ओर ले जाने लगे। इसी दौरान पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पीड़ित सिपाही के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।