CM ने दिया निर्देश- विदेशों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद ही भेजा जाएगा घर

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 08:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि UP के लोगों को बचाने व उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हैं। इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि CM ने विदेशों से आने वालों लोगों के लिए भी निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि UP में 9 मई की शाम 8 बजे पहला विमान शारजाह से आएगा। 200 लोगों को लेकर यह विमान लखनऊ में उतरेगा। इसके बाद उन लोगों को 14 दिन क्वारंटीन करके ही घर भेजा जाएगा।

बता दें कि विदेश मंत्रालय की सहायता से दूसरे देशों से लोगों को लाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे पहले CM ने टीम-11 के साथ हुई बैठक में अधिकारियों से इस संबंध में विदेश मंत्रालय से संपर्क कर निर्देश लेने के लिए कहा था। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि लखनऊ, वाराणसी और गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर सभी तैयारी पूरी कर ली जाए।

 

 

Author

Moulshree Tripathi