वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:59 PM (IST)

मेरठः यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में जिला प्रशासन की दावेदारी की पोल खुलनी शुरू हो गई। मेरठ के कई मतदाता केंद्र पर इ वी एम मशीन खराब हो गई तो कई मतदान केन्द्र पर बीएलओ के ना पहुंचने पर हंगामा हुआ।

वहीं मेरठ के वार्ड 81 पर समर कॉलोनी निवासी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में ना आने पर मतदान केंद्र पर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और एडीम सिटी ने हंगामा करने वालों पर लाठीचार्ज कर मामला शांत करवाया।

इसी बीच हंगामा कर रहे एक व्यक्ति की एसपी सिटी ने जमकर पिटाई की जिससे वहां की जनता भड़क गई। मौके पर ही बसपा से मेयर पद की उमीदवार सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा पूर्व विधायक भी पहुंच गए। एसपी सिटी ओर एडीएम से लाठीचार्ज को लेकर बहस हो गई।

योगेश वर्मा का आरोप है कि पुलिस बीजेपी के कहने पर चल रही है। आम जनता अपनी समस्या बता रहा है तो बेकरसुरो पर लाठीचार्ज कर रही है ये बर्दाश नही करेंगे। वहीं एडीएम मुकेश चंद्र ने बताया के शिकायत मिली है उनका हाल किया जा रहा है। फिलहाल लाठीचार्ज से लोगों में काफी रोष देखने को मिला और सभी कॉलोनी की जनता ने मतदान ना करके चुनाव का बहिष्कार कर दिया।