मेरठः नाले में बह रहे नोटों को लूटने के लिए पानी के अंदर उतरे लोग, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 05:32 PM (IST)

मेरठ: मेरठ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाले में 100 ओर 50 के नोट बहते देखकर नोटों को लूटने के लिए लोग ठंडे पानी के अंदर उतर गए। नोट लूटने के लिए लोगों में होड़ लग गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जमा भीड़ को किसी तरह हटाया।

दरअसल शनिवार को थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक रजवाहे में लोगों ने नोट बहते देखे। ये नोट 10, 50 और 100 रूपए के नोट के अलावा 50 रूपए के नोट थे। पानी में नोट बहते देखकर लोग हैरत में पड़ गए। धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कुछ लोग नोट पकड़ने के लिए पानी में कूद गए। नोट की तलाश में लोग ठंडे पानी के अंदर चले गए।

वहीं सूचना पर थाना टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जमा लोगों की भीड़ को हटाया। पुलिस ने यहां से नोट इकट्ठा कर अपने कब्जे में ले लिए। फिलहाल पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि ये नोट किसके हैं और कहां से आए हैं।