सब्जियों के गिरे दामों से लोगों को मिली राहत

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 05:33 PM (IST)

लखनऊः सब्जी मंडी में सब्जियों के घटते दामों से गृहणियों को राहत मिली है। आलू और बैंगन को छोड़कर अन्य सब्जियां सस्ती हो गई हैं। इतना ही नहीं सब्जियों की कीमतों में 50 फीसदी की कमी आई है। इससे पूर्व सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। जिससे लोगों को सब्जी खरीदना आफत बना हुआ था।

लखनऊ के डालीगंज गोमती नदी पुल स्थित खुदरा मंडी के दुकानदार सुंदर लाल ने बताया कि हफ्ते भर में सब्जियों की कीमत में 40 से 50 रुपये की कमी आई, जिसकी वजह थोक मंडी में सब्जियों की बढ़ी आवक है। दुकानदार के मुताबिक जो परवल 60 रुपये किलो बिक रहा था वह 40 रुपए हो चुका है।

बता दें कि तोरई, टमाटर, लौकी, कद्दू, टमाटर 10 रुपये किलो है। जबकि टमाटर 20 रुपये किलो थी, वह 10 रुपये किलो हो चुकी हैं। करेला और भिंडी की कीमत पहले से आधी रह गई। भिंडी 30 रुपये किलो थी जो 15 रुपये और करेला 40 रुपये किलो था, वह 20 रुपये किलो हो चुका है। 
 

Tamanna Bhardwaj