UP में लगातार बढ़ती भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल, घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 05:42 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस के बीच उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच मंगलवार को राजधानी लखनऊ व आसपास के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्शियस के आसपास पहुंच रहा है।

बता दें कि लखनऊ व आसपास के जिलों में दूसरे दिन भी तपन और लू का कहर देखने को मिला है। इसके पहले सोमवार को वाराणसी, उरई, झांसी और आगरा में तापमान करीब 46 डिग्री जबकि कानपुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर और अलीगढ़ में करीब 45 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 26 व 27 मई को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

Edited By

Umakant yadav