UP: लॉकडाउन से बेअसर लोग, दूध के टैंकर में छिपकर 16 पहुंचे बिजनौर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:11 AM (IST)

बिजनौर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। जिसकी वजह से अब लोग अपने गंतव्य को जाने के लिए अपनी जान जोमिख में जालने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिजनौर में सामने आया है, जहां पुलिस प्रशासन के खौफ के कारण 16 मुसाफिरों ने खाली दूध के टैंकर में छिपकर मौत का सफर तय किया।

प्रशासन की सख्ती के कारण दूध के टैंकर से पहुंचे नजीराबाद
दरअसल, अचानक हुए 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से लोग जहां-तहां फंसे हैं। प्रशासन की सख्ती के कारण सभी निजी व सरकारी गाडियां व ट्रेनें बंद हैं, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक-टोक नहीं है। उसी का फायदा ड्राइवर पैसे के लिए उठा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देहरादून से दूध के टैंकर में 16 सवारी को लेकर एक ड्राइवर नजीराबाद पहुंच गया।

मुसाफिरों की जा सकती थी जान
बता दें कि एक दूध के टैंक से 16 लोगों के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह दूध का टैंकर मुरादाबाद में रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया है, लेकिन एक बात तो साफ है कि जिस तरह से लोगों ने सफर किया है उससे उन लोगों की जान भी जा सकती थी। साथ ही अगर कोई कोरोना पॉजिटिव होता तो संक्रमण का भी खतरा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static