पूर्वांचल के विकास में बाधक लोगों को दूध से मक्खी की तरह निकालना होगाः CM योगी

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 09:17 AM (IST)

लखनऊ/ गोरखपुरः  उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ''नकारात्‍मक सोच की वजह से पूर्वांचल में गरीबी व पिछड़ापन देखने को मिला है। विकास में बाधक लोगों को दूध से मक्खी की तरह निकालना होगा और सकारात्‍मक सोच के साथ ही पूर्वांचल के विकास के साथ जुड़ना होगा।'' मुख्‍यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिये गोरखपुर विश्‍वविद्यालय और नियोजन विभाग द्वारा ''पूर्वांचल का सतत विकास-मुद़दे, रणनीति और भावी दिशा'' विषय पर आयोजित राष्‍ट्रीय वेबिनार व संगोष्‍ठी को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में क्षेत्रीय विषमता प्रमुख बाधक तत्व है। क्षेत्रीय विषमता को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ने पूर्वांचल और बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए विकास बोर्ड का गठन किया है। योगी ने कहा है कि पूर्वांचल के सतत विकास पर तीन दिवसीय मंथन में निकले निष्कर्ष पर नीति बनाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई जाएगी। यह समिति इस वेबिनार व संगोष्ठी में आए सुझावों व अनुशंसाओं पर अध्ययन कर तीन माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। आने वाले समय में पूर्वांचल में आर्थिक विकास के साथ सामाजिक उन्नयन भी दिखेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static