अज़ान मामले पर भड़के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, VC के पोस्टर पर पोती कालिख

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 04:40 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव द्वारा नींद में अज़ान की खलल वाली शिकायत के बाद आज प्रयागराज के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने वीसी के पोस्टर पर कालिख पोती और शिकायत वापस लेंने की बात कही। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि प्रयागराज की पहचान गंगा जमुनी तहजीब से है और ऐसे में इस तरह का बयान देना और शिकायत करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। 

उन्होंने कहा कि यह सोची समझी साजिश के तहत इस तरह की शिकायत की गई है, जिससे वीसी संगीता श्रीवास्तव हाईलाइट हो जाए और इनको ऊंचा पद मिल जाए। गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय  की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुबह के वक्त मस्जिद से अज़ान की आवाज आती है, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ती है। ऐसे में लाउडस्पीकर को हटाने की उस पत्र में मांग की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने कहा था कि नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj