यूपी के लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 11:56 AM (IST)

लखनऊ: आसमान से बरस रही झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान है इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 में घंटे बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ , प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ में आज बारिश हो सकती है। 
 

PunjabKesari

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई इलाकों में इस पूरे हफ्ते हल्की बारिश का मौसम बना रहेगा। वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने इस हफ्ते के शनिवार और रविवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। वैसे तो बीते रविवार को यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी, जिसमें से आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिले शामिल थे। अब लोगों को तेज बारिश का इंतजार है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज से हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static