UP की जनता चाहती है SP-BSP साथ मिलकर लड़ें चुनाव: अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 01:01 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एेलान किया है कि बसपा के साथ उनका गठबंधन तय है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा एक साथ मिलकर लड़े। इसको लेकर कई बार मेरी मायावती से मुलाकात हुई है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है कि सपा-बसपा गठबंधन कर चुनाव में विजय हासिल करेगी। 

इस दौरान अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की जनता ने उनको वोट नहीं दिया था। लोगों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया था। प्रधानमंत्री को चाहिए था कि वे सूबे को एक अच्छा मुख्यमंत्री देते। यूपी में कहीं न्याय नहीं हो रहा। योगी जी ज्यादातर धार्मिक क्रियाकलापों नजर आते हैं। वे एक अच्छे साधु हो सकते हैं, लेकिन अच्छे मुख्यमंत्री नहीं हैं।

 

Deepika Rajput