चीन के विरोध में लोगों ने ओप्पो कंपनी के मुख्य गेट पर लगाया ताला

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 03:43 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: हिंदी चीनी भाई-भाई कहने वाले चीन की लद्दाख में हुए कायराना हरकतों की वजह से भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए। लिहाजा ड्रैगन के खिलाफ देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है। कहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर तो कहीं चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करके लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में हिंदू रक्षा दल के नेतृत्व में लोगों ने चीनी कंपनी ओप्पो पर जमकर प्रदर्शन किया।

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ईकोटेक प्रथम थाना इलाके में स्थित ओप्पो कंपनी के मुख्य गेट पर आक्रोशित लोगों ने ताला लगा दिया। इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कंपनी बंद करने की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद लोगों ने शहीद हुए सैनिकों की याद में मौन रखा।

Author

Moulshree Tripathi