मतगणना कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया पर भड़के लोग, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 06:54 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सैकड़ों कर्मचारियों व शिक्षकों को कोरोना की वजह से जान गवाना पड़ा। इस बाबत 2 तारिख को होने वाले मतगणना को लेकर शिक्षक संघ ने उसे टालने की बात कही अन्यथा वे इसका बहिष्कार करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज यूपी सरकार को बड़ी राहत देते हुए मतगणना की अनुमति दे दी है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला।
PunjabKesari
बता दें कि कोर्ट पर पंचायती राज अधिनियम, शासकिय आदेशों व निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगा। जिसमें कहा गया कि कोर्ट का दो चेहरा है। इसके साथ ही लानत है सुप्रीम कोर्ट आदि वायरल हुआ। इसके साथ ही कोर्ट से 2 दिनों के भीतर कार्यालय में आकर जवाब भी मांगा है। कहा गया कि इस अवहेलना पर क्यों न कोर्ट पर कार्रवाई की जाए।  इसके साथ ही यह भी कहा गया कि यदि उपस्थित नहीं होते हैं तो कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static