योगी सरकार के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के फैसले का किया लोगों ने सम्मान

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:49 PM (IST)

गाजियाबादः प्रदेश में योगी सरकार के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के आदेश के बाद लोगों ने प्रशासनिक कारवाई से पहले ही लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को गाजियाबाद में एक मंदिर की कमेटी के लोगों ने खुद ही लाउडस्पीकर उतार लिया। बताया जा रहा है कि श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मे पिछले 40 सालों से लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था।

दरअसल, पटेलनगर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मे मंदिर संचालन कमेटी के पदाधिकारियों ने मंदिर से खुद ही लाउडस्पीकर उतार लिया। इसके साथ ही सुबह शाम आरती के समय होने वाला शोर भी आज खत्म हो गया। कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि होइकोर्ट के आदेश का प्रशासनिक कारवाई से पहले खुद अमल कर रहे हैं ताकि अन्य लोग भी इस पर अमल करें।

वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी कोर्ट आर्डर और सरकार की कारवाई के समर्थन में हैं। लोगों का मानना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलने के साथ किसी भी व्यक्ति के निजी जीवन मे भी व्यवधान नही पड़ेगा ।