कोरोना के खिलाफ दिन रात एक करने वाली पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 04:16 PM (IST)

कासगंजः उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिये रात दिन एक किये हुए पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने और हौसलाफजाई के लिये पुष्प वर्षा की गई।

जिले की तीर्थ नगरी सोरों में लोगों ने पुलिस वालों पर फूल बरसाये और जिंदाबाद के नारे लगाये। क्षेत्र के लोग अपने घर की छतों और बालकानी में खड़े थे। पुलिस के जत्थों के निकलते ही पहले से तैयार लोग फूल बरसाने लगे जिसका जवाब जवानों ने हाथ हिलाकर किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के जवान उनकी सुरक्षा के लिये रात दिन मेहनत कर रहे है और लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए दिन रात एक किये हुये हैं।

उनका कहना था कि अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिसकर्मी, डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ सफाई कर्मी दिन रात जुटे हुए है और जनता का फर्ज बनता है कि वे सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करे ताकि जानलेवा वायरस से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके। 

Tamanna Bhardwaj