UP Weather : यूपी में गर्मी से बेहाल लोगों को आज से मिलेगी बड़ी राहत, 29 जिलों में अगले 3 दिन होगी मूसलाधार बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 10:30 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गर्मी से बेहाल लोगों को मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर है। राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी के 29 जिलों में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इन तमाम जिलों में अगले तीन दिनों से आंधी और बारिश जारी रह सकती है।

बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर कौशाम्बी, कुशीनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, बांदा, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, मिर्ज़ापुर, लखीमपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, संत कबीरनगर, मऊ, महाराजगंज, देवरिया, श्रावस्ती और आसपास के इलाके शामिल हैं।

इससे पहले राजधानी लखनऊ में सोमवार को बारिश हुई. यहां मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने तथा गरज के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में भी अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है।

Content Writer

Imran