फ्री राशन का वादा करने वाले चुनाव खत्म होने के बाद राशन सरेंडर करने का बना रहे दबाव: अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 04:15 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सराकर पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय फ्री राशन का वादा करने वाले चुनाव खत्म होने के बाद शर्त रखकर राशन कार्ड सरेंडर करने का दबाव बना रहे हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। 

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर की घटना पर भी आक्रोश जताया है। उन्होंने इसे अनुसूचित जाति के लोगों की अस्मिता का सवाल बताया है।

Content Writer

Imran