मथुरा में PEPSICO लगाएगी आलू चिप्स प्लांट, 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 11:52 AM (IST)

मथुराः कोसीकला में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको आलू चिप्स का प्लांट लगाने जा रही है। कंपनी के प्लांट लगाने का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से यहां जमीन का मामला अटका हुआ था। ग्रीनफील्ड स्नैक्स प्लांट के जरिए पेप्सिको कंपनी 514 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे 1500 लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि किसानों व कंपनियों के बीच जमीन का विवाद सुलझा दिया गया है। इस तरह अब कंपनी को जमीन मिलने में सारी बाधाएं दूर हो गईं हैं। पेप्सिको ने 13 साल पहले पंजाब में चिप्स का प्लांट लगाया था। उसके बाद देश में उसका पहला निवेश यूपी में हो रहा है।

कंपनी प्रदेश के स्थानीय आलू किसानों से आलू खरीदेगी। आलू उत्पादन के लिए किसानों को बेहतर सुविधाएं दिलाई जाएंगी ताकि उच्चगुणवत्ता युक्त बीजों के जरिए आलू उत्पादन कर सकें। कोल्ड स्टोरेज बनाने की भी योजना है। सूत्रों के मुताबिक यह प्लांट 2021 तक चिप्स व अन्य नमकीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।


 

Ajay kumar