महंत नरेंद्र गिरि मौत मामलाः CBI जांच को लेकर HC में याचिका दायर, DM-SSP को बर्खास्त करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 10:44 AM (IST)

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार की शाम कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

आपको बता दें कि वकील सुनील चौधरी ने हाईकोर्ट में लेटर पेटिशन दाखिल की है। अर्जी में प्रयागराज के जिलाधिकारी और एसएसपी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कुछ उच्च पुलिस अधिकारी भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं, ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

 

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि सोमवार शाम अपने मठ बाघंबरी गद्दी में फंदे से लटके पाए गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरि को उनके अनुयायिओं ने दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतारा। मौके पर एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महंत के अपने शिष्य आनंद गिरि की प्रताड़ना से परेशान होने की बात कही गई है। मौत पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Content Writer

Ramanjot