SC में लखनऊ मस्जिद के सह मुतवल्ली हसन ने डाली याचिका, धार्मिक स्थल की वर्तमान स्थिति को बनाए रखने की मांग

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः धार्मिक स्थल की वर्तमान स्थिति को बनाए रखने को लेकर उत्तर प्रदेश लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के सह मुतवल्ली वासिफ हसन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने याचिका डाल कोर्ट से प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने की मांग की है।

बता दें कि टीले वाली मस्जिद के सह-मुतवल्ली वासिफ हसन ने याचिका दाखिल कर खुद को मामले में पक्षकार बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि उनकी मस्जिद को भी एक प्राचीन मंदिर बता कर लखनऊ की सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ है। कोर्ट के फैसले का सीधा असर उस मुकदमे पर पड़ेगा। इसलिए, मामले में उन्हें भी सुना जाना चाहिए।

इसके साथ ही याचिकाकर्ता वासिफ हसन ने आरोप लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट में दायर मुकदमे के पीछे राजनीतिक वजह है। इसके जरिए मुस्लिम और ईसाई समुदाय को अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static