4 महीनों बाद UP में घटे पेट्रोल व डीजल के दाम, यहां देखें कितनी मिली राहत

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 06:29 PM (IST)

लखनऊः महंगाई में मानो की पर लग गए हैं। वहीं तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच मामूली सी राहत मिली। वहीं 4 महीनों से पेट्रोल और डीजल की आसामान छूती कीमतों से परेशान आम जनता को मामूली  सी राहत मिली है। पेट्रोल के रेट 20 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। वहीं डीजल के रेट में बीते 3 दिनों में अब तक 79 पैसे की कमी आ चुकी है। सोमवार से डीजल के दाम 19 पैसे कम हुए हैं। इसके बाद से पेट्रोल 98.46 रुपए और डीजल 89.14 रुपए प्रति लीटर हुआ है।

बता दें कि पेट्रोल व डीजल की दामों में बढ़त्तरी होने से आम आदमी की कमर दर्द बढ़ गई है। वहीं डीजल बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा होता है, इससे रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में सीधा असर पड़ता है। वहीं मामूली दाम घटने के बाद नई दरों पर सोमवार से पेट्रोल बिकना शुरू हो गया है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi