UP Petrol Diesel Price Update: यूपी के प्रमुख जिलों में गिरे पेट्रोल डीजल के दाम, जानें अपने शहर में आज तेल के दाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 01:37 PM (IST)

लखनऊः देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमतें तय की जाती है। वहीं, यूपी के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है। साथ ही प्रयागराज और बरेली के रेट में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कई जिलों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जानें यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपए प्रति लीटर है। साथ ही वाराणसी में पेट्रोल 96.67 और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर है और आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर है।

इसके अलावा गोरखपुर में पेट्रोल 96.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.16 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। साथ ही बरेली में पेट्रोल 96.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.85 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, प्रयागराज में पेट्रोल 97.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.38 रुपए प्रति लीटर है।  यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,090.50 रुपए प्रति मिल रही है।

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल के नए दाम
दरअसल अब आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की दामों में हुए बदलावों को रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल  के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HP PRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज होगा। साथ ही आप बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भी भेज सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static