लखनऊ में आज से बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 09:19 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से बिना हेलमेट पहले दो पहिया वाहनों वालों को पैट्रोल पंप तेल नहीं देंगे। यू कहें तो लखनऊ में हेलमेट लगाना अब हर हाल में अनिवार्य हो गया है।

सोमवार से पेट्रोल पंप पर ऐसे किसी भी बाइक और स्कूटी सवार को पेट्रोल ना देने का आदेश दिया गया है, जिसने हेलमेट नहीं पहनी है। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर सख्ती के लिए ये नियम लागू किए हैं। इस नए निमय के मुताबिक ऐसे लोगों को पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा जो बिना हेलमेट के होंगे।

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने इसी के तहत ये नियम बनाया है और आज से इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। एसएसपी ने बताया कि ऐसे लोग जो बाइक पर हेलमेट नहीं लगाते हैं उन्हें अब पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा।

बता दें कि इसके लिए पुलिस ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ बैठक की, जिसमें पुलिस और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने नो ट्रैफिक रूल, नो फ्यूल का फैसला किया।

गौरतलब है कि ऐसा करने वाला लखनऊ देश का पहला शहर नहीं है। इससे पहले कोलकाता में ये नियम लागू हो चुका है।