मात्र 30 सेकंड में फोन गायब, अंकल को नहीं लगी भनक....चोर की नई ट्रिक दिमाग घुमा देगी, कैमरे में कैद हुई चालाकी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:13 PM (IST)
Chor Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों कोई न कोई ऐसी वीडिया वायरल हो जाती है जो लोगों को खूब पसंद आता है। कभी वायलर वीडियो लोगों के लिए मनोरंज का साधन होता है तो कभी चर्चा का विषय बन जाता है। अब ऐसा ही एक और चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो देखा जा सकता है कि चोर कितनी सफाई से अंकल का फोन चुरा लेता है और उन्हें भनक भी नहीं लगता है।
कैमरे में कैद हुई चोर की चालाकी | Chor Ka Video Viral
आपको बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर एक यूजर के द्वारा पोस्ट किया गया है, जिस पर 1.6 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि अंकल किराना की दुकान पर राशन लेने पहुंचते हैं। उनके शर्ट की जेब में मोबाइल भी रखा है। अंकल राशन लेते हैं कि तभी एक चोर हाथ में झोला लेकर किराना स्टोर पर पहुंचा। शुरू में लगता है कि शख्स राशन लेने आया है। मगर कुछ समझ आता तभी चोर ने अपना काम शुरू कर दिया। उसने झोला अंकल की जेब के ऊपर रखा और मोबाइल चुरा लिया।
Chor day by day 📈 pic.twitter.com/tuWllF01nI
— Nand@n (@nandantwts) November 17, 2025
30 सेकंड में फोन गायब
आगे के वीडियो में चोर अपने हाथ की सफाई का परिचय देता है और उसके बाद बड़े आराम से वहां से निकल जाता है। उसके जाने के बाद ही अंकल को लगता है कि उनका फोन उनके जेब में नहीं है। जिसके बाद वह तुंरज चोर को पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन तब चोर जा चुका था और अंकल किसी और को पकड़ लेते हैं। फ्रेम में देखेंगे कि चोर 30 सेकंड के भीतर मोबाइल चुराकर फरार हो गया. चोरी का हैरान करने वाला ये वीडियो एक्स पर @nandantwts नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। फिलहाल इस वीडियो पर लोग अलग-अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।

