अलीगढ़: AMU में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो, BJP सांसद ने VC को लिखा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 10:15 AM (IST)

अलीगढ़: बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति तारिक मंसूर को एक पत्र लिखा है, जिसमें संस्थान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो प्रदर्शित करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

पत्र में गौतम ने लिखा है कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिन्ना की फोटो एएमयू में लगी हुई है। फोटो एएमयू के किस विभाग और कहां लगी हुई है, उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं हैं। उन्हें अवगत कराया जाए कि यदि तस्वीर लगी हुई है तो किन कारणों से लगी है। इसे एएमयू में लगाने की क्या मजबूरी है? क्योंकि पूरा विश्व जानता है कि जिन्ना भारत और पाकिस्तान बंटवारे के मुख्य सूत्रधार थे।

वर्तमान में भी पाकिस्तान गैर जरूरी हरकतें कर रहा है। ऐसे में जिन्ना की फोटो एएमयू में लगाना कितना तार्किक है। अगर वह वास्तव में कुछ तस्वीरें डालना चाहते हैं, तो उन्हें महेंद्र प्रताप सिंह जैसे महान पुरुषों की फोटो प्रदर्शित करनी चाहिए, जिन्होंने इस संस्थान के लिए भूमि दान की थी। 

Deepika Rajput