शामली: बेकाबू पिकअप ने महिला सफाई कर्मचारी को कूचलकर मार डाला, कई लोगों को किया घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 12:08 PM (IST)

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिन निकलते ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शामली नगर पालिका महिला सफाई कर्मचारी को पिकअप गाड़ी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, पिकअप गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी। जिसने कई लोगो को टक्कर मार कर घायल कर दिया है। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।

दरअसल आपको बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक के पास का है। जहाँ रोजमर्रा की तरह नगर पालिका में तैनात महिला सफाई कर्मचारी सड़क पर साफ सफाई का कार्य कर रही थी। वही रॉन्ग साइड से आ रहे मवेशियों से भरे पिकअप गाड़ी ने महिला कर्मचारी व अन्य कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं, इस घटना में शामली नगरपालिका महिला कर्मचारी को मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। गाड़ी चालक को पकड़ लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन व सफाई कर्मचारियों का संगठन मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद पीड़ितों ने पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। 

वहीं, घटना की सूचना के बाद नगर पालिका अध्यक्ष चेयरमैन पति राजेश्वर बंसल, कोतवाली पुलिस व अन्य राजनीतिक लोग भी मौके पर पहुंच गए। वही पीड़ित सफ़ाई कर्मचारी महिला की मौत के बाद रोड जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे है। सदर कोतवाली क्षेत्र में घटना के बाद सीओ सिटी जितेंद्र कुमार व सदर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हैं। जहां हंगामा व रोड जाम कर रहे सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पीड़ित सफाई कर्मचारी सरकार से मुआवजे व मृतक महिला के परिजन को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Content Writer

Imran