यूपी BJP के ट्विटर हैंडल से नदारद PM मोदी की तस्वीर, इत्तेफाक या सियासी मैसेज में उलझा विपक्ष

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 06:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का आंतरिक कलह थम गया है। इसके साथ ही 2022 चुनाव के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में लड़ने को लेकर कैबिनेट विस्तार या फेरबदल पर भी विराम लग चुका है। हालांकि यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल को लेकर नए चर्चे को धार मिल चुकी है। जहां सीएम योगी और सरकार के अन्य ऑफिशियल ट्विटर हैंडल्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर लगे बैनर में सीएम योगी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और दोनों डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की तस्वीरें हैं। हालांकि, सुबह 11 बजे हैंडल से जारी एक वीडियो में मोदी का जिक्र है। वहीं आश्चर्यजनक है कि बाकी भाजपा शासित राज्यों और अन्य राज्यों के सोशल मीडिया हैंडल्स पर PM मोदी की तस्वीर मौजूद हैं। ऐसे में विपक्ष में इस मुद्दे पर चर्चा गर्म है कि आखिरकार पीएम की तस्वीर यहां से गायब क्यों है?

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi