BHU में श्रीराम और माता सीता की तस्‍वीर से छेड़छाड़, एस. प्रोफेसर पर लगा आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 02:23 PM (IST)

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में में श्रीराम और माता सीता की तस्‍वीर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दरअसल, बीएचयू में विजुअल आर्ट्स की एक प्रदर्शनी लगी है, जिसमें  विसुअल आर्ट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरेश कुमार ने भगवान श्रीराम की तस्वीर पर अपना और माता सीता के तस्वीर पर अपनी पत्नी का चेहरा लगा दिया। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला गंभीर बन गया।
PunjabKesari
BHU प्रशासन ने साधी चुप्पी
वहीं, इस पूरे मामले पर BHU प्रशासन ने चुप्पी साध ली है, लेकिन आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर अमरेश कुमार का कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं हैं, क्‍योंकि राम सबके हैं। जब उनसे ये पूछा गया कि श्रीराम के मार्ग पर चलने का संदेश दिया जाता है, लेकिन खुद को राम के रूप में प्रदर्शित नहीं किया सकता? इसके बाद उन्‍होंने फोन कट कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static