कोरोना मुक्त होने वाला UP का पहला जिला बना पीलीभीत, CM ने दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 01:45 PM (IST)

पीलीभीतः विश्व के साथ ही देश भर में भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश से राहत भरी खबर सामने आई है। जहां UP के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पीलीभीत प्रदेश का पहला ऐसा जनपद है जो कोरोना प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हो गया है।

उन्होंने बताया कि पीलीभीत में कोरोना के दो केस पॉजिटिव थे, जो उपचार के बाद स्वस्थ हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया। जिला प्रशासन के कार्य कुशलता के कारण पीलीभीत में कोई नया केस नहीं हुआ। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पीलीभीत जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई दी है।

वहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अब तक 550 केस सामने आए हैं। उपचार के बाद 550 में से 47 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि  प्रदेश के 41 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। जिसमें  कि 550 में से 307 तबलीगी जमात से संबंधित हैं।

 

Ajay kumar