पीलीभीत: पंचायत चुनाव को देखते हुए नेपाल सीमा की गई सील, सेना अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 06:20 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के कल तीसरे चरण के होने वाले मतदान के पहले आज सुबह नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है । सोमवार को होने वाले मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक ने कहा कि समय से पार्टियों को रवाना किया जा चुका है। गैरहाजिर मतदान कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया चुनाव के लिए 85 सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। दो दिन पूर्व भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक हुई थी। पीलीभीत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के देखते हुए 48 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेगी। 25 अप्रैल यानी आज सुबह 8:00 से 26 अप्रैल रात 8:00 बजे तक भारत नेपाल सीमा पर किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं होगी। नेपाल सीमा पर बैरियर चेकपोस्ट आदि पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static