उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे रोपित करना ‘पौधरोपण कुंभ’ के समान: नाईक

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 08:01 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि 22 करोड़ पौधे रोपित करना ‘पौधरोपण कुंभ' के समान है। नाईक और वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने एक से साल जुलाई तक चल रहे ‘वन महोत्सव सप्ताह' के तहत बुधवार को राजभवन में ‘मौलश्री' के पौधे रोपित किए। इस मौके पर नाईक ने पूर्व राज्यपाल स्व. विष्णुकांत शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन की धन्वन्तरि वाटिका में हो रहा है। इस वाटिका की स्थापना शास्त्री द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन से राजभवन गरिमा बढ़ने के साथ-साथ आयोजक की भी गरिमा बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि राजभवन अपनी ऐतिहासिक इमारत के साथ अपनी हरियाली के लिए भी विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि मगंलवार को आई आंधी बारिश से राजभवन में 9 पेड़ गिर गए है तो कम से कम 9 पौधे तो रोपित किए ही जाने चाहिए। पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनका उचित रख-रखाव एवं संवर्धन का भी प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात उन्हें दत्तक लेने की परम्परा की शुरूआत करें। उन्होंने कहा कि सनातन परम्परा में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।

नाईक ने कहा कि वृक्ष छाया एवं फल देने के साथ-साथ तन एवं मन को प्रसन्नता भी प्रदान करते हैं। पर्यावरण की द्दष्टि से भी वृक्षारोपण किया जाना महत्वपूर्ण हैै। राज्य सरकार ने प्रदेश की 22 करोड़ की आबादी को देखते हुए 15 अगस्त को 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि कुंभ की तैयारियों के समय भी आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी लेकिन कुंभ समाप्ति के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि ऐसा भव्य कुंभ पहले नहीं आयोजित हुआ।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का लक्ष्य बड़ा जरूर है लेकिन प्रदेश की आबादी भी 22 करोड़ है। यदि प्रति व्यक्ति एक पौधा भी लगाया जाएगा तो आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ पौधे रोपित करना ‘पौधरोपण कुंभ' के समान है।

Anil Kapoor